Monday, February 7, 2011

डॉ. देवव्रत जोशी

मालवा अंचल के जिन समर्थ रचनाकारों को देशव्यापी पहचान मिली है कविवर देवव्रत जोशी उनमें से एक महत्वपूर्ण नाम है.प्रगतिशील विचारधारा के इस कवि का तेवर,कहन और शिल्प एकदम अनूठा है. दिनकर,सुमन,बच्चन और भवानीप्रसाद मिश्र जैसे स्वनामधन्य साहित्यकारों का स्नेहपूर्ण सान्निध्य देवव्रतजी को मिला है. वे सुदीर्घ समय तक रतलाम के निकट रावटी क़स्बे में प्राध्यापन करने के बाद अब रतलाम में आ बसे हैं.पिचहत्तर के अनक़रीब देवव्रत जोशी प्रगतिशील लेखक संघ में ख़ासे सक्रिय रहे हैं और अब जनवादी लेखक संघ की रचनात्मक गतिविधियों में संलग्न हैं.

डा. देवव्रत जोशी के बारे में और जानकारी के लिए यहाँ जाएँ:-

http://kabaadkhaana.blogspot.com/2008/08/blog-post_9206.html

http://www.lakesparadise.com/madhumati/show-article_1565.html

2 comments:

ZEAL said...

Thanks for introducing Dr Devvrat Joshi .

ZEAL said...

Its a pleasure being your follower .