Thursday, September 17, 2009

भारतेन्दु 'विमल'

भारतेन्दु 'विमल' का जन्म पंजाब के अमृतसर शहर में हुआ था। आपने गुरुकुल, एटा और महाविद्यालय से स्नातक की उपाधियां लीं तथा डी.ए.वी. कालेज कानपुर से संस्कृत में एम.ए. किया। मुम्बई में पांच वर्षों तक अध्यापन करने के उपरान्त आप केन्या, पूर्वी अफ़्रीका आ गये जहां आप सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यों में लग गये। पिछले पन्द्रह वर्षों से भारतेन्दु 'विमल' जी लंदन में बी.बी.सी. की हिन्दी सेवा से सम्बद्व हैं तथा मुख्यतः स्वतन्त्र प्रसारक और पत्रकार हैं।

आपके पांच उपन्यास प्रकाशन के लिये तैयार हैं। प्रस्तुत कहानी ;विमल; जी के बहुचर्चित उपन्यास 'सोनमछली' के एक पात्र पर आधारित है।

प्रकाशित कृतियां : 'मैं किसका और कौन मेरा' (उपन्यास); 'अभिव्यक्ति' (कविता-संकलन)।

No comments: